Best books to learn stock market

ट्रेडिंग और निवेश की दुनिया में, ट्रेडिंग या चार्ट विश्लेषण के लिए अच्छी किताबें और सर्वश्रेष्ठ चार्टिंग सॉफ्टवेयर का होना जरूरी है। क्योंकि अगर कोई एक अच्छा निवेशक बनना चाहता है तो उसे निवेश से संबंधित किताबें पढ़नी चाहिए ताकि वे वहां नॉलेज हासिल कर सकें और एक निवेशक के रूप में अधिक जानकार बन सकें और उसे एक बेहतर निवेशक बना सकती है। निवेश, व्यापार और मौलिक/तकनीकी विश्लेषण पर बहुत सारी किताबें लिखी गई हैं। लेकिन निवेश के लिए कुछ अहम् किताबें जिसे कई निवेशक पढ़ना चाहते हैं।

Best Books 2022 On Investing

Investment के लिए वैसे तो बहुत सी किताबें लिखी जा चुकी हैं और हर एक किताब से सीखने को मिलता हैं पर कुछ बेहद पॉपुलर और बेस्ट बुक्स के बारे में हम इस ब्लॉग के माध्यम से जानेगे !!

The Intelligent Investor -Investing की दुनिया में सबसे पॉपुलर और अच्छी किताबो में “The Intelligent Investor” शुमार हैं। यह किताब Mr.Benjamin Graham द्वारा लिखी गयी हैं।Benjamin Graham को Father of Value Investing के नाम से भी जाना जाता हैं । इस किताब में Stock Market के Value Investing में दी गयी सबसे अच्छी किताबो में से एक हैं इस किताब में कुछ गहरी बातें बताई गयी हैं जो वैल्यू इन्वेस्टिंग के बारे में बताती हैं और स्टॉक कैसे चुनने चाहिए एक वैल्यू इन्वेस्टर के तौर पर। यह किताब एक वैल्यू इन्वेस्टर के तोर पर स्टॉक के फंडामेंटल के बारे में बताती हैं और Investing और Speculation के अंतर को समझाती हैं मुख्यत इस किताब में तीन अहम् बिंदु हैं जो के इस प्रकार हैं।

1. Investing Vs Speculation

2. Margin of  Safety

3 Mr.Market-The Pathetic Emotional Fool

One Up  On a Wall  Street-One Up On a Wall Street  किताब स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टिंग के ऊपर लिखी गयी किताबो में से एक हैं यह किताब Mr.Peter Lynch द्वारा लिखी गयी हैं। पीटर लिंच एक अमेरिकी इन्वेस्टर और एक फॉर्मर फण्ड मैनेजर हैं और बेस्ट सेल्लिंग ऑथर भी हैं इस किताब के। इन्होने और भी कई किताबें लिखी हैं। इस किताब में उन्होंने एक होलिस्टिक नॉलेज दी हैं इन्वेस्टिंग के बारे में।

Common Stocks & Uncommon Profits-Common Stocks & Uncommon Profits किताब बेस्ट सेल्लिंग किताब हैं जिसके Author Mr.Phlip Fisher हैं। Mr.Phlip Fisher को Father of growth Investing के नाम से भी जाना जाता हैं। इस किताब में ग्रोथ स्टॉक कैसे लॉन्ग टर्म में फायदे दिला सकता हैं और 15 पॉइंट बताये गए हैं जिनमे कैपिटल बढ़ने पे ध्यान देना चाहिए बजाये डिविडेंड के focus पर अगर आप कोई स्टॉक होल्ड करते हैं तो। भीड़ के पीछे मत भागो अपने डिसिशन पे कायम रहो अगर आपको अपने डिसिशन पर विस्वास हैं और उन companies को खरीदना चाहिए जो आउट ऑफ़ favor हो मार्किट में ।

इन सबके अलावा भी बहुत सी अच्छी किताबे हैं Investing  से related आप इंटरनेट पे सर्च कर सकते हैं और अपने नॉलेज को बढ़ा सकते हैं।

Best Books 2022 On Trading

Trading पे काफी किताबें लिखी जा चुकी हैं क्यूंकि एक कामयाब ट्रेडर बनने के लिए टेक्निकल के साथ ट्रेडिंग psychology और रिस्क मैनेजमेंट बहुत मायने रखता हैं। और ये सब सही नॉलेज और एक्सपीरियंस से आता हैं और किताबें नोलेज का भंडार होती हैं। एक नए ट्रेडर के लिए अपनी ट्रेडिंग स्किल को बेहतरीन करेने के लिए किताब एक अच्छा माध्यम हो सकती हैं।ऐसे ही कुछ ट्रेडिंग बुक्स जो इस सेक्शन में बताई जा रही हैं।

Trading For A Living-Trading For A Living किताब स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग के ऊपर लिखी गयी किताबो में से एक हैं यह किताब Mr.Alexander Elder द्वारा लिखी गयी हैं जो की एक प्रोफेशनल ट्रेडर हैं । यह किताब इंडिविजुअल की ट्रेडिंग और साइकोलॉजी के बारे में बताती हैं। इस किताब में तीन अहम् बिंदु हैं जो इस प्रकार हैं

1.Psychology

2.Trading Method

3.Money Management

इसके अलावा चार्ट पैटर्न्स के बारे में भी बताया गया हैं और ट्रेड पूरा करने के बाद analyse करना चाहिए की ट्रेड में एंट्री और एग्जिट के क्या कारन थे और उनसे सीखना चाहिए।

Trading In The Zone-Trading In The Zone किताब Mr.Mark dougla’s द्वारा लिखी गयी हैं इस किताब में ऑथर एक ट्रेडर को athlete  से compare  करते हैं जैसे के दोनों को स्किल्ड और सजगता के साथ होना चाहिए और एक उच्चतम स्तर का मेन्टल डिसिप्लिन होना चाहिए। इसमे मार्क डॉगलस एक ट्रेडिंग जोन के बारे में बताते हैं जिस जोन में जाने के बाद एक ट्रेडर को अपने सिस्टम और ट्रेडिंग मेथड पर भरोसा होता हैं वो अपना रिस्क रिवॉर्ड समझाता हैं और कौन सा ट्रेड लेना है या नहीं। और मार्किट ही सुप्रीम हैं मार्किट अपने हिसाब से चलता हैं अलग अलग फैक्टर को लेके।

Market Wizards -Interviews with Top Traders-Market Wizard book के author Jack D.Schwager हैं Jack.d.Schwager एक famous author हैं अपनी Market wizard की book series के। इस किताब में उन्होंने traders के unique Trading style और ट्रेडर के रियल एक्सपीरियंस के बारे में बताया हैं इसमें ऑथर ने ट्रेडर के discipline और Risk control के बारे में बताया हैं के हर बड़े ट्रेडर में ये गुण होते हैं।

कुछ key lesson जो इस किताब में उन ट्रेडर्स के ट्रेडिंग स्टाइल में कॉमन हैं
1.Different Unique Trading style
2.Discipline in trades
3.Follow own Trading system
4.Risk Management

इन सब किताबो के अलावा और भी बहुत से ट्रेडिंग की बुक्स हैं जिन्हे आप पढ़ सकते हैं और अपने ट्रेडिंग की psychology और अपने skills को बेहतर बना सकते हैं

Investing vs Trading के बारे में जानें

Fundamental Analysis के बारे में जानें

Technical analysis के बारे में जानें

Q-Investing Books

Ans-The Intelligent Investor–By Mr.Benjamin Graham
One Up On a Wall Street–By Mr.Peter Lynch
Common Stocks & Uncommon Profits–By Mr..Phlip Fisher

Q-Trading books

Ans-Trading For A Living–By Mr.Alexander Elder
Trading In The Zone-By Mr.Mark dougla’s
Market Wizards -Interviews with Top Traders-By Mr. Jack D.Schwager

Q-What are the common traits of a Good Trader

Ans-Discipline
Self Trading setup
Risk Reward Management
Use stop loss
Ready to Learn Always

अन्य आर्टिकल के बारे में पढ़े

Demat A/c कैसे ओपन करें ?

IPO के लिए कैसे अप्लाई करे ?

Financial Market के बारे में जाने ?

Sharing the content
Adani Wilmar Ltd IPO-Latest IPO-Jan-2022 Metaverse in Hindi NFT-Non fungible Token in hindi IPO Market 2021 jaane hindi mein Market Coin-Financial Market Ke Baare mein Jaane Capital Market ke baare mein jaaney hindi