Metaverse के बारे में जाने

Non fungible Token
Metaverse

Metaverse क्या होता हैं|Metaverse kya Hota hain Hindi|What is Metaverse

Facebook कम्पनी ने जब से अपना नाम मेटा कर लिया हैं जब से Metaverse की ज्यादा चर्चा होने लगी हैंक्यूंकि Facebook Social Networking Media का सबसे बड़ा नाम हैं और सबसे बड़ा प्लेटफार्म हैं और कंपनी अब अपना फोकस Metaverse की तरफ करेगी जो लोगो को एक नया और बेहतर experience देगी लेकिन इसमे अभी समय लगेगा की कितनी सफलता मिलती हैं पर इन सबके बीच metaverse की चर्चा हो रही हैं की आखिर Metaverse हैं क्या ? और कैसे इससे बदलाव आएगा हमारी लाइफ में ? और निवेश के दृश्टिकोण से हम इसमें कैसे निवेश कर सकते हैं ?इन सभी सवालो की जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा।Metaverse  को इंटरनेट का भविष्य बताया जा रहा हैं सबसे पहले Metaverse  हैं क्या इसे समझते हैं –

Metavesre दो शब्दो से मिलके बना हैं Meta aur Verse .

Meta-Meta यानी Beyond हमारी सोच से परे और हमारी सोच से कहीं आगे

Verse-Verse यानी Universe 

Metaverse- मेटावर्स एक डिजिटल दुनिया है जहां लोग वर्चुअल वातावरण में संचार करने के लिए विभिन्न उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं।मेटावर्स एक 3D टेक्नोलॉजी जैसा प्लेटफार्म होगा जिसमें आप अपना एक अवतार बना सकते हैैं जो बिल्कुल आपके जैसा ही प्रतीत होगा और इस अवतार की मदद से आप दूसरे लोगों के अवतार से वर्चुअली कनेक्ट कर पाएंगे।मेटावर्स वर्चुअल स्पेस का उपयोग करके, आप घर बैठे दोस्तों के साथ घूमने, खेलने, काम करने, सीखने, खरीदारी करने और बनाने में सक्षम होगा इसमें आप अपने घर बैठे एक दूसरे से virtually connect हो सकते हो पर अंतर ये हैं की आपको रियल महसूस होगा जैसे आप रियल में मिल रहे हैं। Metaverse में आपको असली और वर्चुअल दुनिया में बहुत ही कम फर्क महसूस होगा।

Metaverse कैसे काम करेगा|How Metaverse will Work

मेटावर्स पर इन दिनों दुनिया की बड़े टेक कंपनियां अरबो डॉलर्स का निवेश कर रही हैं. फेसबुक ने हाल ही में अपना नाम बदल कर Meta कर लिया है. VR दुनिया के साथ खुद को मेटावर्स की ओर बढ़ा रहा है। Meta ने हाल ही में Horizon World प्लैटफॉर्म लॉन्च किया है Meta के इस प्लैटफॉर्म के जरिए यूजर्स अपना अवतार बना कर वर्चुअल स्पेस में एक दूसरे के साथ सोशलाइज हो सकते हैं जहां आप वीआर में दूसरों के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं

Metaverse में AR(Augmented reality ) और VR (Virtual Reality ) तकनीक का उपयोग किया जा रहा हैं और इसमें आप अपना एक Digital Avtar क्रिएट कर सकते हैं जो की 3D Technology के रूप में काम करेगा Digital Avtar का मतलब 3D प्रतिरूप असली लोगो के डिजिटल अवतार जो दूसरे लोगो के अवतार से कनेक्ट कर पाएंगे बातचीत और मीटिंग भी कर पाएंगे यहाँ तक की आप अपने लुक और कपडे का डिज़ाइन भी कर पाएंगे इस Metaverse Platform पर।

Gaming इसका नज़दीकी उदहारण हैं जैसे के गेमिंग करैक्टर में हो रहा हैं ।

Metaverse आपको shopping और Business करने की सुविधा भी देगा जो हम असल जिंदगी में कर सकते हैं काफी हद तक चीज़ो को virtually कर पाएंगे इस Metaverse world के अंदर।

Metaverse में कैसे निवेश करें|How to Invest in Metaverse

Metaverse Token सबसे best तरीका हैं Metaverse में Investment करने का।लोग इन tokens में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं की आनेवाले समय में ये Leading Metaverse बन जायेंगे।आप Metaverse में below category में निवेश कर सकते हैं

Land Purchase in Metaverse -आप Metaverse में जमीन या प्लाट खरीद सकते हैं फिर आप इसे rent पे दे सकते हैं किसी game maker ,Builder और business के लिए अगर ये concept सफल रहा तो आने वाले समय में इसकी Demand होगीDecentraland और SandBox जैसे platform इस facility को उपलब्ध कराते हैं

Metaverse theme Stocks -Metaverse Field से जुड़ी कंपनियां जो की 3D और VR Based Technology और Fiction Writing जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं जैसे की Facebook ,Nvidia ,Microsoft आदि

Metaverse Index -Metaverse Index में सभी category जैसे Entertainment ,Sporting & Gaming ,Business आदि Virtual World की चीज़े के trend को capture करता हैं जो virtual world में शिफ्ट हो रही हैं एक ही Index में Token मौजूद हैंआनेवाले समय ही बतायेगा की Metaverse कितना grow करेगा लेकिन दुनिया की Top कंपनियां इसपे काम कर रही हैं और future में पता लगेगा की कितनी कामयाब लगती हैं यह Metaverse की दुनिया।

विशेषज्ञ मेटावर्स को एक विशाल आर्थिक शक्ति के रूप में देखते हैं जिसमें आने वाले वर्षों में हमारे जीने, काम करने और बेचने का तरीका बदल सकता हैं पर ये अभी अनुमान हैं पर भविष्य में इसकी काफी संभावना भी हैं जिस तरह से बड़ी बड़ी tech giant कम्पनिया इसमें दिलचस्पी ले रही हैं हैं और large scale पे इन्वेस्टमेंट कर रही हैं – जैसे फेसबुक जैसे कंपनी ने अपना नाम मेटा कर लिया हैं और कंपनी इस तरफ अग्रसर हैं ।

NFT एक प्रमुख मूल्य चालक के रूप में Metaverse से जुड़ सकता हैं क्यूंकि चीज़े डिजिटल टोकन(NFT-Non Fungible Token) के रूप में Metaverse Space में अपनी भूमिका निभा सकती हैं

NFT के बारे में जाने हिंदी में

Note- इस ब्लॉग पोस्ट में किसी भी तरह की फाइनेंसियल एडवाइस नहीं हैं आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लें। ये ब्लॉग पोस्ट केवल एजुकेशनल और नॉलेज के Purpose  से लिखी गयी हैं ।

Q-Metaverse क्या होता हैं ?

Ans-Metaverse में आपको असली और वर्चुअल दुनिया में बहुत ही कम फर्क महसूस होगा। इसमें आप अपने घर बैठे एक दूसरे से virtually connect हो सकते हो घर बैठे दोस्तों के साथ घूमने, खेलने, काम करने, सीखने, खरीदारी कर सकते हो पर ये सब आपको रियल महसूस होगा

Q-Metaverse कैसे काम करेगा ?

Ans-Metaverse में AR(Augmented reality ) और VR (Virtual Reality ) तकनीक का उपयोग किया जा रहा हैं और इसमें आप अपना एक Digital Avtar क्रिएट कर सकते हैं जो की 3D Technology के रूप में काम करेगा

Q-Metaverse में कौन सी कंपनिया काम कर रही हैं?

Ans-वैसे तो कई कम्पनिया काम कर रहे हैं पर इनमे प्रमुख हैं-Microsoft, Facebook

Q-Metaverse में कैसे investment किया जाता हैं ?

Ans-Metaverse Token सबसे best तरीका हैं Metaverse में Investment करने का

अन्य आर्टिकल के बारे में पढ़े

NFT के बारे में जाने ?

Mutual Fund के बारे में जाने ?

Cryptocurrency के बारे में जाने ?

शेयर मार्किट क्या होता हैं ?

Sharing the content

Leave a Comment

Adani Wilmar Ltd IPO-Latest IPO-Jan-2022 Metaverse in Hindi NFT-Non fungible Token in hindi IPO Market 2021 jaane hindi mein Market Coin-Financial Market Ke Baare mein Jaane Capital Market ke baare mein jaaney hindi