NFT के बारे में जाने

Non fungible Token

NFT क्या होता हैं|NFT kya Hota hain Hindi|What is NFT

आजकल NFT और Cryptocurrency के बारे में चर्चा हो रही हैं Newspaper और इंटरनेट के माध्यम से आपने इसके बारे में सुना होगा। इस Blog Article में हम NFT के बारे में जानेगे तो सबसे पहले समझते हैं की NFT है क्या और क्यों इसकी इतनी चर्चा हो रही हैं ये एक रोचक विषय हैं क्यूंकि लोगो के लिए बिलकुल नया है जो इससे अवगत नहीं हैं आइए जानते हैं NFT के बारे में

NFT यानी Non Fungible Tokens दो word से बना हैं Non Fungible  और Token

Non Fungible-Non Fungible का मतलब हैं Non Replaceable जो की Replace नहीं हो सकता हैं जो की unique हैं जिसकी Copy नहीं हो सकती।

Tokens का मतलब है की लेनदेन की currency जो की Blockchain Technology पर चलता हैं NFT की दुनिया में use होता हैं

NFT के बारे में सीधे शब्दो में कहें तो NFT का मतलब ownership of unique piece वैसा unique piece जो किसी के पास न हो जिसे आप hold करते हो जिसकी ownership आपके पास हो ये सब आप NFT से create कर सकते हैं |

NFT कैसे काम करता हैं?|How NFT Works

NFT एक token हैं जो की Blockchain Network पर Encrypted होता हैं basically ये unique digital asset होती हैं NFT उस Asset का Digital Version और उसके Owner के बारे में बताती हैं और ये सब Blockchain Technology के माध्यम से होता हैं Ethereum Blockchain ही सबसे ज़्यादा use हो रहा हैं NFT की दुनिया में।

Unique डिजिटल एसेट जिन्हे Real World चीज़ो से Assign किया जाता हैं ये Real world की चीज़े कुछ भी हो सकती हैं जैसे की Stamps ,Tickets ,Drawing Artwork ,Music या Video आदि | Artist के लिए NFT बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं क्यूँकि Artist अपनी आर्ट को NFT में convert करके उसे एक Unique Piece का दर्जा दिला सकता हैं और किसी NFT Marketplace पर Sell भी कर सकता हैं

NFT कैसे क्रिएट करें |How to create NFT

एक NFT तैयार करने के लिए आपको एक Online Wallet क्रिएट करना होगा जिसमे आप अपनी NFT को रख सकते हैं और wallet को Metamask जैसी Service से link करना होगा Metamask से Link करने के बाद आप खुद का NFT क्रिएट कर सकते हैं और उस wallet को Private Key की मदद से Access किया जाता हैं।

Wallet kya होते हैं ?वॉलेट दो तरह के होते हैं

Custodial Wallet-Custodial Wallet में आपको Private Key का फुल कण्ट्रोल नहीं मिलता हैं Custodial Service आपके वॉलेट की प्राइवेट के को Own  करते हैं और आपकी एसेट को कस्टडी में होल्ड करते हैं।

Non Custodial Wallet-Non Custodial Wallet में आपको Private Key का फुल कण्ट्रोल मिलता हैं यहाँ किसी Intermediaries  का role  नहीं होता हैं। यहाँ आपका फुल कण्ट्रोल होता हैं अपने वॉलेट और डिजिटल एसेट पे ।

आप चाहे Custodial or Non Custodial Wallet use करे पर ये चेक कर ले की जो वॉलेट सर्विस आप use कर रहे हैं वो NFT  Supported  वॉलेट होने चाहिए।

NFTs को जेनरेट करने में बहुत ज्यादा बिजली खर्च होती है क्योंकि ये भी क्रिप्टोकरेंसी की तरह ही ब्लॉकचेन पर काम करते हैं और इनके जेनरेशन में ग्रीनहाउस गैसें निकलती हैं, जो क्लाइमेंट के लिए अच्छी नहीं होतीं

Cryptocurrency और Blockchain Technology के बारे में जाने।

NFT Marketplace क्या हैं |How NFT Marketplace Work

NFT को ट्रेडिशनल एक्सचेंजेज में ट्रेड नहीं किया जा सकता है। इन्हें डिजिटल मार्केटप्लेस में खरीदा या बेचा जा सकता है। NFT Marketplace वो होते हैं जहाँ पे आप NFT Create कर सकते हैं और NFT को Buy और Sell भी कर सकते हैं। NFT  Marketplace एक कस्टोडियन की तरह काम करता हैं इस पुरे प्रोसेस के दौरान।

आजकल कई सारे मार्केटप्लेस हैं जहा आप अपनी NFT को ट्रेड कर सकते हैं और अलग अलग मार्केटप्लेस में ट्रांसफर कर सकते हैं अगर अप्प किसी ौतिओं में बिड करना चाहते हैं आपको सबसे पहले अपने फण्ड को ट्रांसफर करना होगा एस्क्रौ अकाउंट में और जब NFT ख़रीदे लेते हैं तो आप उसे अपने वॉलेट में रख सकते हैं।

OpenSea सबसे बड़े NFT Marketplaces में से एक हैं और एक Decentralized App हैं जिसमे की Ethereum Blockchain Technology का उपयोग होता हैं जो की user और NFT क्रिएटर में एक विश्वास पैदा करता हैं जिससे की जो item Trade करना चाहते हैं वो एक विश्वनीयता के साथ हो।

उदाहरण के लिए Rarible एक NFT Marketplace हैं जहाँ कोई user आसानी से NFT क्रिएट कर सकता हैं जहां पे Rari Token का use होता हैं।

NFT अभी अपने शरुआती दौर में हैं और अनुमान ये हैं आने वाले समय में ये धीरे धीरे एक बाजार का रूप ले लेगा । NFT की लोकप्रियता अब बढ़ने लगी हैं खासतौर से Gaming और Arts work में इसलिए आर्टिस्ट के लिए ये एक Opportunity साबित हो सकती हैं। Artist अपनी Painting ,Poster या किसी इमेज का NFT बनाकर उससे किसी NFT Marketplace में बेच सकते हैं और उसे एक यूनिक आइटम का दर्जा दिला सकते हैं और उसेsell करके अच्छे दाम भी कमाए जा सकते हैं।

Digital Gaming एक बड़ा बाजार हैं क्यंकि Digital Gaming में जो character use होते हैं वो खरीदने पड़ते हैं या फिर Ground का खेल में उपयोग करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं इसलिए कई कम्पनियाँ डिजिटल Gaming पे focus कर रही हैं

NFT इकोसिस्टम आनेवाले समय में और भी बेहतर होगा क्यूंकि इसमें और opportunity सामने आएँगी और बेहतर मार्केटप्लेसेस होंगे जो क्रिएटर्स के लिए मददगार साबित होंगे ।

Q-NFT क्या होता हैं ?

Ans-NFT का मतलब ownership of unique piece वैसा unique piece जो किसी के पास न हो जिसे आप hold करते हो जिसकी ownership आपके पास हो ये सब आप NFT से create कर सकते हैं

Q-NFT में Wallet क्या होता हैं ?

Ans-NFT Wallet जिसमे आप अपनी NFT को रख सकते हैं

Q-NFT MarketPlace क्या हैं ?

Ans-NFT Marketplace में NFT Create कर सकते हैं और NFT को Buy और Sell भी कर सकते हैं। NFT  Marketplace एक कस्टोडियन की तरह काम करता हैं इस पुरे प्रोसेस के दौरान।

Q-NFT Marketplace Examples

Ans-OpenSea & Rarible

अन्य आर्टिकल के बारे में पढ़े

आईपीओ के बारे में जाने ?

कैपिटल मार्किट के बारे में जाने ?

Mutual Fund के बारे में जाने ?

Cryptocurrency के बारे में जाने ?

Metaverse के बारे में जाने ?

Sharing the content

6 thoughts on “NFT के बारे में जाने”

Leave a Comment

Adani Wilmar Ltd IPO-Latest IPO-Jan-2022 Metaverse in Hindi NFT-Non fungible Token in hindi IPO Market 2021 jaane hindi mein Market Coin-Financial Market Ke Baare mein Jaane Capital Market ke baare mein jaaney hindi