Paytm IPO के बारे में जाने (Hindi)

इस साल 2021 में बहुत सारे IPO आये हैं लेकिन Paytm का IPO उन चर्चित IPO में से एक हैं जिनको इतनी पॉपुलैरिटी मिल हैं इसका सबसे बड़ा कारण हैं की ये अब तक का सबसे बड़ा IPO माना जा रहा हैं । दूसरा कारण यह की Paytm लोगो के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए। यह उन चंद पेमेंट app में से एक हैं जो हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चूका हैं लोग पैसे ट्रांसफर के नाम पर बोलते हैं Paytm करो यह जिंगल इस तरह से लोगो के mind मैं आ गए तो इसके आईपीओ को लेकर भी उत्साहित होना लाज़मी हैं ।

Paytm Company के बारे में जानकारी

One 97 communications Limited, Paytm की Parent कंपनी हैं पेटम की शुरुवात एक वॉलेट से हुईं थी और इसके Founder Mr.Vijay Shekhar Sharma हैं और इसका हेडक्वार्टर नॉएडा में हैं जिसको अटेंशन शुरुवात से ही मिलता रहा हैं क्यूंकि यह डिजिटल पेमेंट वॉलेट की शरुवात से ही हैं। लेकिन इसमें बड़ा Importance Demonitization के दुराण बन गया तब इसकी ज़्यादा इम्पोर्टेंस पता चली और पेटम उस समय छा गया और तगड़ी ग्रोथ हुई हैं। अ ब पेटम एक वॉलेट नहीं है एक बड़ा रूप ले चूका हैं अब Paytm पेमेंट्स बैंक तक लेके आ चूका हैं हर तरह की ऑनलाइन फैसिलिटी दे रहा हैं जैसे की ticket बुक से लिकर स्टॉक मार्किट मैं इन्वेस्टमेंट पेटम मनी की तरह अब Paytm मोबाइल रिचार्ज और वॉलेट के रूप से कही आगे निकल चूका हैं यह अब एक Giant पेमेंट टूल बन चूका हैं किराना स्टोर से लेकर मॉल कल्चर तक यह विस्तार कर चूका हैं। कंपनी के सबसे बड़ा सोर्स इनकम का पेमेंट सर्विस से ही हैं बढ़ते स्मार्टफोन और इंटरनेट के उपयोग से आज Digitlisation को गति मिली हैं और आने वाले समय में इससे और बढ़वा मिलेगा।

Paytm Company IPO Date (Hindi)

Paytm कंपनी इस Issue के फण्ड के उपयोग नया ग्राहक और मर्चेंट्स को जोड़ने के लिए करेगी। पेटम IPO अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा हैं सेबी से मंजूरी मिलाने के बाद से इसे लाने की तैयारी हो रही हैं और अब यह फाइनल हो गया हैं की यह आईपीओ 8th नवंबर से 10th नवंबर तक खुला रहेगा रिटेल Investors को इससमे पार्टिसिपेट करने के लिए मिनिमम 12900 रुपये एक सिंगल लोट के लिए लगाने होंगे। Paytm IPO के Issue का 75% QIB के लिए हैं HNI के लिये 15% हैं और Retail Investors के लिये 10% Reserve हैं।

Paytm IPO Information (Hindi)

Particulars DetailsDetails of Date & Amount
Parent CompanyOne 97 communications Ltd
IPO Date8th Nov to 10th Nov(2021)
Price BandRs 2080 to Rs 2150
Face ValueRs 1 Per Equity share
Minimum Lot size6 share (1 Lot)
Maximum Lot size15 Lot
Listing Date18th Nov(2021)
IPO SizeRs 18,300 Cr
Fresh IssueRs 8,300 Cr
OFSRs 10,000 Cr

Disclaimer:- views expressed in this article are Author own views , Before taking any financial Decision consult your financial advisor. this content is only for Educational Purpose.

Q-Paytm IPO Date & Price ?

Ans-Paytm IPO Date- 8th Nov to 10th Nov(2021)
Paytm IPO Price Band-Rs(2080 to 2150)

Q-Paytm IPO ke liya kaise Apply kare?

Ans-अपने Demat अकाउंट से अप्लाई करे ASBA के माध्यम से

Q-Paytm IPO ki Listing Date kaya hain?

Ans-18th Nov(2021)

अन्य आर्टिकल के बारे में पढ़े

IPO के बारे में जाने

IPO के लिए कैसे Apply करें

Sharing the content

Leave a Comment

Adani Wilmar Ltd IPO-Latest IPO-Jan-2022 Metaverse in Hindi NFT-Non fungible Token in hindi IPO Market 2021 jaane hindi mein Market Coin-Financial Market Ke Baare mein Jaane Capital Market ke baare mein jaaney hindi