Cryptocurrency     के बारे में जानें 

क्रिप्टो का मतलब सीक्रेट और करेंसी का मतलब गुड्स और सर्विस खरीदने का ज़रिया Cryptocurrency एक  तरह की डिजिटल एसेट हैं ये Block chain Technology पर आधारित हैं

Cryptocurrency     Technology 

Cryptocurrency एक  तरह की डिजिटल एसेट हैं ये Block chain Technology पर आधारित हैं Cryptocurrency में क्रिप्टोग्राफ़ी का उपयोग होता हैं

Blockchain     Technology 

Blockchain Technology -  ब्लॉक्स की चैन। एक ब्लॉक डाटा का कलेक्शन होता हैं जिसमे की ट्रांसक्शन का रिकॉर्ड होता हैं ये ब्लॉक ये चैन की फॉर्म में एक दूसरे से कनेक्टेड होते हैं।

Cryptography

Cryptography के जरिए data को unreadable codes में बदला जाता हैं ये encrypted फॉर्म में data होता हैं।ताकि और कोई वो इनफार्मेशन ना पढ़ सके।

Cryptocurrency Execution

Cryptocurrency में जो भी transaction होती हैं वो ledger में store होती हैं Cryptocurrency  Decentralized  होती हैं इसको Use करनेवाले ही इसे Control करते है.

जो लोग पब्लिक ledger को maintain करते हैं उन्हें miner कहा जाता हैं और जो उन् ट्रांसक्शन को validate करते हैं वो Mining कहलाती हैं Block chain टेक्नोलॉजी के साथ मेन्टेन होती हैं

Cryptocurrency Example

Cryptocurrency के बाज़ार में बहुत सारे cryptocurrency हैं पर उनमे से कुछ बेहद popular हैं जैसे की -Bitcoin,Ethereum

Cryptocurrency एक decentralized system पे काम करती हैं जिसके कोई एक रेगुलेटरी अथॉरिटी नहीं हैं तो आपकी शिकायत सुनने के लिए कोई रेगुलेटरी बॉडी नहीं हैं लोगो को इसमें विस्वास करने में समय लगता हैं।

Cryptocurrency  में एक और जहा ट्रांसक्शन सेफ और सिक्योर हैं वही पे अगर आपकी वॉलेट ID खो जाती हैं तो दोबारा पाना संभव नहीं हैं और ट्रांसक्शन पूरा होने के बाद मॉडिफिकेशन नहीं हो सकता हैं

..................................................

Cryptocurrency के बारे में लेख पढ़ने के लिए Click करें