Commodity क्या हैं|What is Commodity
Commodity कोई भी Goods, Merchandise और Raw Material है जो रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोगी है जैसे की Agriculture Commodity- जैसे की चावल गेहूं और दाल भोजन से सम्बंधित हैं और अन्य Commodity जैसे ऊर्जा या धातु जो की Earth से मिलती हैं हर एक Economy के लिए Commodity एक Building Blocks की तरह हैं ये बेहद जरुरी
सामान्य तौर पर, कमोडिटी को विभिन्न प्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है:
Agriculture Goods – गेहूं ,चावल,मक्का, दाल आदि,
Energy fuels – Crude oil, coal, and fossil fuels
Metals- silver, gold, and platinum
Commodity Market क्या होता हैं |What is Commodity Market
Commodity Market Physical Marketplace or Electronic Marketplace होते हैं जो commodity के buying और Selling के लिए use होते हैं Physical Market में commodity को Physical Form में Buy और sell किया जाता हैं दूसरा Electronic Marketplace जिसमे commodity को Exchange के माध्यम से Buy और Sell किया जाता हैं। आपके पास option होता हैं अगर आप Physical Delivery लेना चाहते हैं cash settlement के बजाय।
भारत में ज़्यादातर Commodity Trading Future और option में होती हैं और ये सब Commodity Exchange के माध्यम से होती हैं
Commodity Trading कैसे की जाती हैं|How Commodity Trading work
Commodity में ट्रेडिंग Exchange के माध्यम से की जाती हैं Mainly Two Popular Commodity Exchange हैं जिनके माध्यम से Buy और Sell किया जाता हैं
M.C.X-Multi Commodity Exchange-M.C.X एक इलेक्ट्रॉनिक कमोडिटी एक्सचेंज हैं जिसकी शुरूवात 2003 में हुई थी ये various commodity में function करता हैं और जैसे-Gold,Base Metal,Energy आदि
N.C.D.E.X-National Commodity & Derivative Exchange-N.C.D.E.X एक इलेक्ट्रॉनिक कमोडिटी एक्सचेंज हैं जिसकी शुरूवात 2003 में हुई थी ये Agri- commodity & Non-Agri commodity में function करता हैं
Commodity Trading Future & Option Contract में की जाती हैं Commodity Future contract एक contract होता हैं जो की एक पहले से निर्धारित Price पे होता हैं और एक निश्चित समय अवधि के लिए
Option contract वो Rights होते हैं जो बिना obligation के Buy or Sell कर सकते हैं
Call Option -Right to Buy
Put Option -Right to Sell
Commodity Market कैसे काम करते हैं|How Commodity Market Works
Commodity Market तीन फेज में काम करता हैं-Commodity Exchange,Clearing Members &DP.
Commodity Exchange-Commodity Exchange एक Platform मुहैया करवाते हैं जो की Commodity Trader को Commodity को Buy और Sell करने की सुविधा देता हैं
Commodity Exchange अलग अलग commodity के contract मुहैया कराते हैं जो की Near Month ,Next Month और Far Month हैं।
Near Month Contract एक महीने के लिए होते हैं और Next Month contract Two Months के लिए होते हैं और Far Month contract three Months के लिए होते हैं
Clearing Member-Clearing Members -Funds और Security के Payin/ Payout और Trade के Settlement में मदद करते हैंऔर future और option contracts को Safe Custody में रखतें हैं जब तक की वो सौदे Cash Settle या Physical Delivery में Settle नहीं हो जाते।
Brokerage House में stockbroker होते हैं जो online Platform मुहैया करवाते हैं commodity Trading के लिए और ये ऑनलाइन platform Commodity Exchange से connected होते हैं commodity trading के लिए आप stockbroker के पास अपना Account open करा सकते हैं
Commodity Trading कैसे करें| How To do Commodity Trading
सही Stockbroker चुने
commodity Trading अकाउंट को Activate कर लें
उस ही commodity में Trade करें जिसे आप समझते हैं या फिर उसे Track करते हैं
Commodity Trading Risky हो सकते हैं क्यूंकि इसमें Future & Option में काम होता हैं Fno में Lot size होता हैं जिसके लिए Margin Requirement होती हैं
हर एक Future contract की Expiry होती हैं की किस date को FnO Expire हो रहा हैं
commodity Market Timing 9 :00 AM to 11 :30 PM होती हैं
Commodity Price Affecting Factor
Commodity Market भी Supply और Demand के सिद्धांत पे काम करता हैं
Demand Factor कई चीज़ो पे Depend करता हैं
1.Consumer Income-लोगों की Income जब बढती हैं तो Demand भी बढ़ती हैं
2.Commodity Price & Substitute Price-Commodity Price Demand पे भी निर्भर करता हैं की उस particular commodity की Market या लोगो के बीच कितनी Demand हैं। और उसके constituent या substitute पे निर्भर करता हैं की उस कमोडिटी के प्राइस बढ़ेंगे या गिरेंगे
Supply Factor कई चीज़ो पे Depend करता हैं
1.Weather-मौसम भी एक बड़ा कारक हैं Commodity के Price तय करने में जिससे उसकी supply or Demand पर भी असर पड़ता हैं
2.Government Policies-अगर Policy Favorable हो तो Commodities की supply बढ़ जाती हैं Policy के ऊपर Depend करता हैं की उस कमोडिटी के प्राइस बढ़ेंगे या गिरेंगे
Q-Commodity Market क्या होता हैं
Ans-Commodity Market Physical Marketplace or Electronic Marketplace होते हैं जो commodity के buying और Selling के लिए use होते हैं Commodity कोई भी Goods,
और Raw Material जो रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोगी है
Q-Name of the Commodity Exchange
Ans-M.C.X-Multi Commodity Exchange & N.C.D.E.X-National Commodity & Derivative Exchange
Q-Commodity Price के Factor कौन से हैं ?
Ans-Supply & Demand
अन्य आर्टिकल के बारे में पढ़े
Index Fund और ETF के बारे में जाने ?